BCCI और टीम मालिकों की मीटिंग में शाहरुख खान और नेस वाडिया में तीखी बहस

BCCI और टीम मालिकों की मीटिंग में शाहरुख खान और नेस वाडिया में तीखी बहस


BCCI Meet IPL Owners: बीसीसीआई अधिकारियों की आईपीएल टीम के मालिकों के साथ मीटिंग चर्चा का विषय बनी हुई है. यह मीटिंग 31 जुलाई को मुंबई में बीसीसीआई हेडक्वार्टर्स में होनी थी और अब एक मीडिया रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि मीटिंग में मेगा ऑक्शन को करवाए जाने पर ही सवाल उठा दिए गए हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के सह-मालिक शाहरुख खान (Shahrukh Khan) समेत कुछ लोग मेगा ऑक्शन को ना करवाने के पक्ष में हैं. इस बीच शाहरुख, पंजाब किंग्स के सह-मालिक नेस वाडिया से भी जा भिड़े.

शाहरुख की तीखी बहस

क्रिकबज ने रिपोर्ट जारी की है, जिसमें बताया गया कि शाहरुख खान मेगा ऑक्शन को करवाए जाने के बिल्कुल भी पक्ष में नहीं हैं. BCCI के एक सूत्र ने बताया कि खान एक समय पंजाब किंग्स के सह-मालिक नेस वाडिया के साथ तीखी बहस भी करने लगे थे. उनकी बहस का कारण ये था कि कितने खिलाड़ियों को रिटेन किया जाना चाहिए. एक तरफ खान ज्यादा खिलाड़ियों को रिटेन करने के पक्ष में दिखे, लेकिन वाडिया नहीं चाहते कि टीमों को ज्यादा प्लेयर्स को रिटेन करने की अनुमति मिले.

मेगा ऑक्शन करवाया जाना चाहिए या नहीं, इस पर सहमति तय करेगी कि कितने खिलाड़ियों को रिटेन किया जाना चाहिए. यदि BCCI मेगा ऑक्शन को ना करवाने का फैसला लेती है तो शायद रिटेंशन की जरूरत ही नहीं पड़ेगी. बता दें कि इस मीटिंग में दिल्ली कैपिटल्स के किरण कुमार और पार्थ जिंदल, लखनऊ सुपर जायंट्स के संजीव गोयनका, चेन्नई सुपर किंग्स की रूपा गुरुनाथ, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के प्रतमेष मिश्रा और राजस्थान रॉयल्स के मनोज बडाले भी शामिल रहे. इनके अलावा कई टीम के मालिकों ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए मीटिंग को अटेंड किया, जिनमें से मुंबई इंडियंस भी एक रही. मीटिंग के बाद दिल्ली कैपिटल्स के मालिक पार्थ जिंदल ने कहा कि वे मेगा ऑक्शन के सपोर्ट में हैं. इस मुद्दे पर बहस देखकर वे चौक उठे थे, लेकिन व्यक्तिगत तौर पर उन्होंने इसका समर्थन किया है.

यह भी पढ़ें:

MS Dhoni: धोनी ने चुना अपना फेवरेट बॉलर, बेस्ट बल्लेबाज के सवाल पर यूं लगाए बहाने

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *