सैफ के साथ करीना करना चाहती थीं ये फिल्म, लेकिन डायरेक्टर ने कर दिया था साफ मना, जानें किस्सा

सैफ के साथ करीना करना चाहती थीं ये फिल्म, लेकिन डायरेक्टर ने कर दिया था साफ मना, जानें किस्सा


Love Aaj Kal Box Office: इम्तियाज अली फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन डायरेक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में बनाई हैं जिन्हें लोग काफी पसंद करते हैं. इम्तियाज अली की एक फिल्म साल 2009 में भी आई थी जिसका नाम ‘लव आज कल’ थी और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल हुई थी. बॉलीवुड की खूबसूरत लव स्टोरी वाली फिल्मों में इस फिल्म का नाम भी आता है.

फिल्म लव आज कल में सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण के काम को खूब पसंद किया गया था. इम्तियाज अली की इस फिल्म की कहानी तो अच्छी थी ही साथ में इसके गाने भी सुपरहिट हुए थे. वैसे तो ये फिल्म आपने कई बार देखी होगी लेकिन इससे जुड़े कुछ किस्से शायद ही सुने होंगे.

‘लव आज कल’ की रिलीज को 15 साल पूरे

31 जुलाई 2009 को रिलीज हुई फिल्म ‘लव आज कल’ का निर्देशन इम्तियाज अली ने किया था, जबकि इसका प्रोडक्शन इम्तियाज के साथ दिनेश विजन ने संभाला. फिल्म में सैफ अली खान और दीपिका पादकोण लीड रोल में नजर आए थे. वहीं ऋषि कपूर और नीतू कपूर भी सेकेंड लीड कपल के तौर पर थे.

‘लव आज कल’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म लव आज कल सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण के करियर की सफल फिल्मों में एक थी. इसकी कमाई बॉक्स ऑफिस पर अच्छी थी. Sacnilk के अनुसार, फिल्म लव आज कल का बजट 50 करोड़ था जबकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 117.27 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. 

‘लव आज कल’ से जुड़ी अनसुनी बातें

फिल्म लव आज कल को आप जियो टीवी पर फ्री में देख सकते हैं. इस फिल्म का दूसरा पार्ट भी आया था लेकिन उसे वो सफलता नहीं मिल पाई. अब चलिए आपको फिल्म लव आज कल से जुड़े कुछ किस्से बताते हैं जो आईएमडीबी के अनुसार है.

1.जब दीपिका पादुकोण मॉडलिंग करती थीं तो उन्होंने बैंगलुरू में आयोजित एक इवेंट में पार्टिसिपेट किया था. जहां इम्तियाज अली भी गए थे और वहां उन्होंने दीपिका को एक फिल्म ऑफर की लेकिन दीपिका उस समय एक्टिंग करियर के बारे में नहीं सोच रही थीं. फिर इम्तियाज ने कहा कि अगर आप एक्टिंग की सोचें तो एक बार उन्हें फोन जरूर कर लें.

2.फिल्म ओम शांति ओम के सुपरहिट होने के बाद इम्तियाज अली ने खुद दीपिका को फोन करके फिल्म लव आज कल के लिए साइन किया. हालांकि, ये रोल करीना कपूर अपने उस समय के बॉयफ्रेंड (जो अब पति हैं) के साथ ये फिल्म करना चाहती थीं लेकिन इम्तियाज अली ने दीपिका से किए अपने वादे को पूरा किया.

3.सैफ अली खान के करियर की ‘लव आज कल’ बिगेस्ट हिट बताई जाती है. इसके अलावा उनकी हिट फिल्मों में ‘कल हो ना हो’ और ‘हम तुम’ जैसी फिल्में शामिल हैं.

4.’लव आज कल’ का गाना ‘चोर बाजारी’ दिल्ली के अलग-अलग जगहों पर शूट किया गया. बताया जाता है कि शूटिंग के दौरान काफी भीड़ हो गई थी और मेकर्स को शूटिंग करने में काफी परेशानी हुई थी.

5.’लव आज कल’ में सेकेंड लीड एक्ट्रेस हरलीन कौर का रोल पहले पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर को ऑफर हुआ था लेकिन उन्होंने मना कर दिया. सबा कमर फिल्म में सपोर्टिंग एक्ट्रेस का रोल नहीं प्ले करना चाहती थीं.

यह भी पढ़ें: Kiara Advani की इन फिल्मों को अब तक नहीं देखा? फटाफट ओटीटी पर निपटा डालें, वरना होगा पछतावा

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *