रूट ने जिसका रिकॉर्ड तोड़ा उसी ने बजाई ताली, लॉर्ड्स में इंग्लैंड के लिए किया कारनामा

रूट ने जिसका रिकॉर्ड तोड़ा उसी ने बजाई ताली, लॉर्ड्स में इंग्लैंड के लिए किया कारनामा


ENG vs SL 2nd Test: जो रूट ने इतिहास रच दिया है. वे इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बैटर बन गए हैं. रूट ने एलिस्टर कुक का रिकॉर्ड तोड़ा है. दिलचस्प बात यह है कि कुक भी यह मैच देख रहे हैं. कुक ने रूट के शतक के बाद ताली बजाई. उनका यह अंदाज फैंस को भी पसंद आया. कुक और रूट को लेकर सोशल मीडिया पर कई पोस्ट शेयर की गई हैं. इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच लंदन के लॉर्ड्स में खेला जा रहा है.

इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे टेस्ट में रूट नंबर चार पर बैटिंग करने आए. उन्होंने दूसरी पारी में 121 गेंदों का सामना करते हुए 103 रन बनाए. उन्होंने इस पारी के दौरान 10 चौके लगाए. रूट का यह 34वां टेस्ट शतक रहा. एलिस्टर कुक की बात करें तो उन्होंने 33 टेस्ट शतक लगाए हैं. इस तरह रूट ने उन्हें पीछे छोड़ दिया. रूट के शतक के बाद कुक ने उनके लिए ताली बजाई. कुक को लेकर सोशल मीडिया पर कई पोस्ट शेयर की गई हैं.

लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड ने पहली पारी में 427 रन बनाए. इस दौरान रूट ने पहली पारी में भी शतक लगाया. उन्होंने पहली पारी में 143 रन बनाए थे. रूट ने 206 गेंदों का सामना करते हुए 18 चौके लगाए. इसके बाद इंग्लैंड की टीम ने दूसरी पारी में 251 रन बनाए. इस दौरान रूट ने 103 रनों की पारी खेली.

 

 

यह भी पढ़ें : Photos: यशस्वी जयसवाल ने भेज दी नकली बिरयानी? मोहम्मद सिराज ने नाराज होकर शेयर कर दी फोटो?

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *