‘ये रसमलाई जीत की तरह लग रही है…’ कार्तिक आर्यन ने एक साल बाद चखा चीनी का स्वाद, वीडियो शेयर कर बताई वजह

‘ये रसमलाई जीत की तरह लग रही है…’ कार्तिक आर्यन ने एक साल बाद चखा चीनी का स्वाद, वीडियो शेयर कर बताई वजह


Kartik Aaryan Video: कार्तिक आर्यन आखिरी बार फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ में कियारा आडवाणी के साथ दिखाई दिए थे. अब उन्होंने हाल ही में कबीर खान के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ की शूटिंग खत्म की है. फिल्म की शूटिंग खत्म होते ही कार्तिक आर्यन ने अपनी फेवरेट मिठाई खाई और बताया है कि उन्होंने एक साल से चीनी नहीं खाई थी.

दरअसल अपनी फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ की शूटिंग की वजह से कार्तिक आर्यन खुद की डाइट और फिटनेस का खास ख्याल रख रहे थे. ऐसे में एक्टर ने मीठे से दूरी बनाई हुई थी. फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद एक्टर ने रसमलाई खाकर अपना ये व्रत तोड़ा जिसके वीडियो भी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

‘एक साल बाद चीनी खा रहा हूं…’
कार्तिक ने अपने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया है,इसमें उनके साथ ‘चंदू चैंपियन’ के डायरेक्टर कबीर खान और बाकी क्रू दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि कबीर खान कार्तिक को रसमलाई खिला रहे हैं. कार्तिक रसमलाई खाते हैं और कबीर खान को गले भी लगाते हैं. वीडियो शेयर करते हुए कार्तिक ने लिखा-  ‘ये रसमलाई जीत की तरह लग रही है! आखिरकार एक साल बाद चीनी खा रहा हूं!’

इस शख्स को बताया मोटीवेशन
कार्तिक ने आगे लिखा- ‘एक साल से ज्यादा की तैयारी और दुनियाभर में 8 महीने की दिन-रात की शूटिंग के बाद, आज हमने ‘चंदू चैंपियन’ की शूटिंग जर्नी पूरी की और यह मेरी पसंदीदा रसमलाई से  मीठी नहीं हो सकती थी- उस शख्स की तरफ से जिसने मेरे लिए यह चुनौती से भरा रास्ता बनाया. आप एक डीप मोटीवेशन रहे हैं सर कबीर खान.’

बता दें कि कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ इसी साल 14 जून को ईद-अल-अजह के मौके पर रिलीज के लिए तैयार है.

ये भी पढ़ें: ‘बाथरूम में माइक लगे हैं…’, बिग बॉस 17 को लेकर ईशा मालवीय ने किया चौंकाने वाला खुलासा



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *