
UP Jailer Salary After 8th Pay Commission: जब भी कानून, पुलिस और आरोपी की बात होती है तो लोगों के मन में जेल का ख्याल जरूर आता है. इस जेल की सुरक्षा की जिम्मेदारी कई कॉन्स्टेबल, हेड कॉन्स्टेबल, सब इंस्पेक्टर, असिस्टेंट जेलर, डिप्टी जेलर, जेलर आदि के हाथों में होती है. लेकिन क्या आपको पता है किसी जेल के जेलर को कितनी सैलरी मिलती है और 8वें वेतन आयोग के बाद ये कितनी हो जाएगी? आइए जानते हैं…
जेलर के पद को काफी शानदार पद माना जाता है. यह न सिर्फ सुरक्षा और प्रशासनिक जिम्मेदारियों से जुड़ी होती है. यूपी की बात की जाए तो फिलहाल प्रदेश में जेलर को अच्छी खासी सैलरी मिलती है. रिपोर्ट्स के अनुसार फिलहाल उत्तर प्रदेश में जेलर की सैलरी 7वें वेतन आयोग के अनुसार तय होती है. जेलर की सैलरी 44 हजार रुपये से लेकर 80 हजार रुपये के बीच है. इसके अलावा उन्हें विभिन्न भत्ते भी दिए जाते हैं, जिनमें महंगाई भत्ता (DA), मकान किराया भत्ता (HRA), चिकित्सा भत्ता और अन्य सुविधाएं शामिल होती हैं.
यह भी पढ़ें:
डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के जज को हर महीने मिलती है इतनी सैलरी, 8वें वेतन आयोग से यह कितनी बढ़ेगी?
8वें वेतन आयोग से कितनी बढ़ेगी सैलरी?
ऐसे अब जानते हैं कि 8वें वेतन आयोग के बाद जेलर की सैलरी कितनी हो जाएगी? रिपोर्ट्स की मानें तो इस वेतन आयोग के बाद जेलर की कम से कम सैलरी करीब 53 हजार 800 रुपये हो सकता है और अधिकतम सैलरी लगभग 1 लाख 50 हजार रुपये तक जा सकती है.
यह भी पढ़ें:
बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट में नौकरी का मौका, NHSRCL में इन पदों पर निकली भर्ती
प्रमोशन के साथ इजाफा
जेलर बनने के बाद प्रमोशन के अवसर भी मिलते हैं. जेलर से सीनियर जेलर, डिप्टी सुपरिटेंडेंट और फिर सुपरिटेंडेंट तक पदोन्नति होती है. प्रमोशन के साथ सैलरी में भी इजाफा होता है.
जेलर पद पर सीधे नहीं होती है नियुक्ति
रिपोर्ट्स के अनुसार जेल विभाग में जेलर का पद सीधे भर्ती के बजाय सहायक जेलर या डिप्टी जेलर के रूप में शुरू होता है. कुछ वर्षों के अनुभव और कार्य कुशलता के आधार पर पदोन्नति के माध्यम से जेलर के पद पर पहुंचा जाता है.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
.