बॉलीवुड एक्ट्रेसेस पर भारी पड़ीं अंबानी परिवार की बहू श्लोका मेहता, शॉर्ट ड्रेस में लगीं डॉल

बॉलीवुड एक्ट्रेसेस पर भारी पड़ीं अंबानी परिवार की बहू श्लोका मेहता, शॉर्ट ड्रेस में लगीं डॉल


Shloka Mehta Look:  मंगलवार को अंबानी परिवार ने मुंबई में जियो वर्ल्ड प्लाजा की ओपेनिंग की. इस लॉन्च में बॉलीवुड के दिग्गज स्टार्स ने शिरकत की. सलमान खान, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, सनी कौशल, पूजा हेगड़े, अर्पिता खान, श्रुति हासन, खिलाड़ी हरभजन सिंह जैसे कई सितारे इस इवेंट में शामिल हुए.

जियो वर्ल्ड प्लाजा के ओपेनिंग इवेंट के दौरान दीपिका पादुकोण से लेकर आलिया भट्ट तक के लुक ने लोगों का ध्यान खींचा. लेकिन अंबानी परिवार की बहू ने सभी एक्ट्रेसेस को मात दे दी. मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बड़ी बहू श्लोका मेहता खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को शिकस्त देती नजर आईं. उनके आउटफिट ने पूरे इवेंट का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया.

वनपीस पहने डॉल लगीं श्लोका मेहता
श्लोका मेहता जियो वर्ल्ड प्लाजा के ओपेनिंग इवेंट में ऑफ शोल्डर शिमरी शॉर्ट वन पीस पहने नजर आईं. इसके साथ उन्होंने मैचिंग जूलरी और हील्स पेयर किए. इस लुक के साथ उन्होंने अपने बाल खुले रखे. श्लोका मेहता अपने इस ग्लैमरस लुक में किसी डॉल जैसी लग रही थीं. वे अपने पति आकाश अंबानी के साथ इवेंट में पहुंचीं और कैमरे के सामने जमकर पोज भी दिए.

राधिका मर्चेंट भी लगीं ग्लैमरस
जियो वर्ल्ड प्लाजा के ओपेनिंग इवेंट में न सिर्फ श्लोका मेहता के लुक ने सुर्खियां बटोरीं, बल्कि उनकी होने वाली देवरानी और अंबानी परिवार की होने वाली बहू राधिका मर्चेंट भी किसी से कम नहीं लगीं. ब्लैक कलर के ऑफ शोल्डर वन पीस, जूलरी, शाइनिंग शिमरी हैंडबैग और जूड़ा हेयरस्टाइल किए राधिका बेहद ग्लैमरस लग रही थीं.

नीता अंबानी ने पहना ऑफ शोल्डर गाउन
नीता अंबानी का लुक भी खूब लाइमलाइट बटोर रहा है. इवेंट के लिए उन्होंने सी ग्रीन कलर का ऑफ शोल्डर गाउन चुना जिसमें वे काफी खूबसूरत लग रही थीं. वहीं उनकी बेटी ईशा अंबानी ब्लैक कलर के लॉन्ग स्कर्ट पहने खूब जच रही थीं.

ये भी पढ़ें: ऑफ शोल्डर गाउन में स्टाइलिश लगीं Nita Ambani, तो शॉर्ट ड्रेस में बहू Shloka Mehta भी नहीं दिखीं कम, देखें अंबानी फैमिली की खास तस्वीरें



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *