
Sikandar Box Office Collection Day 2: सलमान खान की सिकंदर 30 मार्च को रिलीज हुई तो सारे भ्रम टूटते नजर आए. कहां ये अंदाजा लगाया जा रहा था कि फिल्म ओपनिंग डे पर कलेक्शन के मामले में कई रिकॉर्ड बना देगी. जैसे ये फिल्म पहले ही दिन 50 करोड़ तक की कमाई करेगी, सलमान के करियर की बेस्ट ओपनिंग लेने वाली फिल्म बनेगी या फिर छावा का रिकॉर्ड तो चुटकियों में तोड़ देगी. लेकिन फिल्म इनमें से एक भी पैमाने पर फिट साबित नहीं हो पाई.
हालांकि, फिल्म का दूसरे दिन का शुरुआती कलेक्शन सामने आ चुका है. और आज रात 10:05 बजे तक अपडेट हुए आंकड़ों के मुताबिक फिल्म पहले दिन जो नहीं कर पाई वो दूसरे दिन कर दिया. ये खबर फिल्म मेकर्स के लिए खुश करने वाली है. दरअसल दूसरे दिन ईद के मौके पर फिल्म की कमाई में इजाफा हुआ है. तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन कितना ज्यादा कमाया है.
सिकंदर का दूसरे दिन का कलेक्शन vs ओपनिंग डे कलेक्शन
वैसे तो मेकर्स ने फिल्म की ओपनिंग को लेकर जो ऑफिशियल आंकड़े बताए हैं उन्हें हम फिलहाल यहां नहीं ले रहे हैं क्योंकि दूसरे दिन के आंकड़े अभी तक आए नहीं हैं. इसलिए सहूलियत के लिए हम फिल्म के कलेक्शन से जुड़े हालिया आंकड़े बताने वाली वेबसाइट सैक्निल्क पर अपडेट किए गए आंकड़ों को ले रहे हैं.
कितने प्रतिशत बढ़ोतरी हुई सिकंदर के कलेक्शन में
30 मार्च को रिलीज हुई सिकंदर ने पहले दिन यानी ओपनिंग डे पर 26 करोड़ कमाए. तो वहीं आज 29 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. टोटल कलेक्शन 55 करोड़ रुपये हो चुका है. यानी फिल्म की कमाई में आज करीब 10% का इजाफा हुआ है जो कि फिल्म के लिए एक पॉजिटिव साइन है. ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है.
सिकंदर का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
मेकर्स की ओर से बताए गए आंकड़ों के मुताबिक, सिकंदर ने वर्ल्डवाइड पहले दिन 54.72 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन करते हुए छावा को पीछे कर दिया है. विक्की कौशल की छावा ने ओपनिंग डे पर 50 करोड़ का ग्रॉस वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था, जिससे करीब 5 करोड़ ज्यादा कमाकर सिकंदर आगे निकल चुकी है.
सिकंदर की स्टार कास्ट और बजट
सिकंदर मे सलमान खान के अलावा एनिमल, पुष्पा 2 और छावा जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों की हीरोइन काजल अग्रवाल भी हैं. ए आर मुरुगदॉस के डायरेक्शन में बनी फिल्म को करीब 200 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया गया है, जिसमें प्रतीक बब्बर, काजल अग्रवाल और शरमन जोशी-सत्यराज जैसे एक्टर्स भी हैं.
और पढ़ें: कौन कहता है ‘छावा’ का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई ‘सिकंदर’, ये पूरा सच नहीं!
.