पश्चिम बंगाल के जाने माने समाजसेवी पीरजादा अमीन ने थामा कांग्रेस का दामन

पश्चिम बंगाल के जाने माने समाजसेवी पीरजादा अमीन ने थामा कांग्रेस का दामन


Peerzada Amin joins Congress: पश्चिम बंगाल के जाने माने समाजसेवी पीरजादा अमीन ने शनिवार (31 मई, 2025) को कांग्रेस का दामन थाम लिया. पार्टी के महासचिव और प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर और पार्टी के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने उन्हें कांग्रेस का पटका पहनाकर पार्टी में शामिल कराया.

मुस्लिम पुनर्जागरण में पीरजादा अमीन के परिवार की महत्वपूर्ण भूमिका- पवन खेड़ा

इस दौरान पवन खेड़ा ने कहा, “पीरजादा अमीन पश्चिम बंगाल के प्रतिष्ठित परिवार से हैं, जिसका प्रभाव पश्चिम बंगाल के साथ-साथ ओडिशा और त्रिपुरा में भी है. मुस्लिम पुनर्जागरण में उनके परिवार ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है और समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए उल्लेखनीय काम किया है. मुस्लिम समुदाय के बीच स्वास्थ्य सेवा सुधारने के लिए अस्पताल खोले, तकनीकी संस्थान खोले और शोध कार्यों में भी योगदान दिया है.”

पवन खेड़ा ने पीरजादा अमीन का कांग्रेस में स्वागत करते हुए कहा, “उनका परिवार समाज में सौहार्द और शांति बनाए रखने की मिसाल रहा है. उनके परदादा का कांग्रेस पार्टी से जुड़ाव रहा और उन्होंने आजादी के आंदोलन में भी सक्रिय भागीदारी निभाई थी.”

कई सालों से पीरजादा अमीन का परिवार समाज के लिए है सक्रिय- गुलाम अहमद मीर

वहीं, प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा, “पीरजादा अमीन का परिवार कई वर्षों से समाज और धर्म के लिए सक्रिय रूप से कार्य करता आ रहा है. पिछले कुछ महीनों में उन्हें लगा कि अब समय आ गया है, जब पश्चिम बंगाल की जनता के बीच कांग्रेस के मंच से अपनी बात रखी जाए.”

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी ने केंद्र के साथ पश्चिम बंगाल सरकार पर भी लगाए आरोप

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, “राज्य सरकार और केंद्र सरकार दोनों ही जनता को यह नहीं बता पा रही हैं कि उन्होंने उनके लिए अब तक क्या किया है. सच यह है कि दोनों सरकारों ने जनहित में कोई ठोस कार्य नहीं किया है. पीरजादा युवाओं के बीच विशेष प्रभाव रखते हैं, इसलिए कांग्रेस को उम्मीद है कि राज्य के लाखों युवा उनकी बातों को सुनेंगे, प्रदेश के मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे और राज्य के भविष्य के लिए सही पार्टी को चुनेंगे.”

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *