
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) को नया डिप्टी गवर्नर मिल गया है. इस पद पर डॉ. पूनम गुप्ता की नियुक्ति की गई है जो आर्थिक मामलों की गहरी समझ और खासा अनुभव रखती हैं. डॉ. पूनम गुप्ता की पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो वे बेहद प्रभावशाली रही है. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से मास्टर्स किया और अमेरिका के मैरीलैंड विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री और पीएचडी की. साल 1998 में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय अर्थशास्त्र पर पीएचडी के लिए एक्जिम बैंक पुरस्कार भी जीता था.
ACC की तरफ से डॉ. पूनम गुप्ता को RBI के डिप्टी गवर्नर पद पर तीन साल के लिए नियुक्त किया गया है. यह पद जनवरी से खाली था, जब माइकल देबव्रत पात्रा ने कार्यकाल पूरा कर इसे छोड़ दिया था. अब डॉ. पूनम गुप्ता इस अहम जिम्मेदारी को संभालेंगी. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की नई डिप्टी गवर्नर डॉ. पूनम गुप्ता को हर महीने करीब 2.25 लाख रुपये का वेतन मिलेगा. इसके साथ ही उन्हें विभिन्न प्रकार के भत्ते भी दिए जाएंगे. इनमें महंगाई भत्ता, ग्रेड भत्ता, शिक्षा भत्ता, घरेलू भत्ता, टेलीफोन भत्ता और चिकित्सा भत्ता जैसे कई फायदे शामिल हैं.
यह भी पढ़ें:
डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के जज को हर महीने मिलती है इतनी सैलरी, 8वें वेतन आयोग से यह कितनी बढ़ेगी?
शोध और शिक्षण में लंबा अनुभव
डॉ. पूनम गुप्ता का करियर शोध और शिक्षण से जुड़ा रहा है. उन्होंने दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स और यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड में पढ़ाया है. इसके साथ ही भारतीय सांख्यिकी संस्थान (ISI), दिल्ली में विजिटिंग फैकल्टी भी रही हैं. वह राष्ट्रीय लोक वित्त एवं नीति संस्थान (NIPFP) में RBI चेयर प्रोफेसर और इंडियन काउंसिल फॉर रिसर्च ऑन इंटरनेशनल इकोनॉमिक रिलेशंस (ICRIER) में प्रोफेसर भी रह चुकी हैं.
डॉ. पूनम गुप्ता ने कई अहम संस्थानों में भी काम किया है. वह वाशिंगटन में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) और विश्व बैंक में लगभग दो दशक तक वरिष्ठ पदों पर रही हैं. साल 2021 में उन्होंने नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लॉयड इकोनॉमिक रिसर्च (NCAER) की महानिदेशक के रूप में पदभार संभाला था. इसके अलावा वह प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद की सदस्य और 16वें वित्त आयोग की सलाहकार परिषद की संयोजक भी रही हैं.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
.