जिरिबाम में 6 लोगों की बेरहमी से हत्या करने वाला मुख्य साजिशकर्ता गिरफ्तार, NIA और पुलिस के चढ़

जिरिबाम में 6 लोगों की बेरहमी से हत्या करने वाला मुख्य साजिशकर्ता गिरफ्तार, NIA और पुलिस के चढ़


मणिपुर के जिरिबाम जिले में तीन महिलाओं और तीन बच्चों की दर्दनाक हत्या के मामले में सुरक्षा एजेंसियों को बड़ी कामयाबी मिली है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और असम पुलिस की एक संयुक्त टीम ने इस मामले में शामिल एक अहम आरोपी को गिरफ्तार किया है.

राष्ट्रीय जांच एजेंसी के मुताबिक, इस हत्या मामले में गिरफ्तार आरोपी का नाम थांगलीनलाल हमार उर्फ बोया (Thanglienlal Hmar उर्फ Boya) है, जो मोइनाथोल दिलक्षोश घाट (Moinathol Dilkshosh Ghaat), असम राज्य का रहने वाला है. सुरक्षा एजेंसियों ने इस मुख्य साजिशकर्ता को गुरुवार (31 जुलाई, 2025) को असम से गिरफ्तार किया है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन और सिम कार्ड भी बरामद किया है, जो जांच में अहम सबूत साबित हो सकते हैं.

एनआईए के अधिकारियों ने दी जानकारी

NIA के अधिकारियों के मुताबिक, मणिपुर के जिरिबाम में यह खौफनाक वारदात पिछले साल 11 नवंबर, 2024 को हुई थी. जब जिरिबाम जिले के बोरोबेक्रा (Borobekra) इलाके से तीन महिलाओं और तीन बच्चों को अगवा किया गया था. इसके बाद आरोपियों ने उन्हें बेरहमी से मारकर उनके शवों को बराक नदी में फेंक दिए थे. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में डर और गुस्से का माहौल बन गया था.

वारदात में बोया की थी सक्रिय भूमिका

इस खौफनाक वारदात के बाद शुरुआत में जांच बोरोबेक्रा (Borobekra) पुलिस कर रही थी, लेकिन बाद में इसे राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंप दिया गया. एनआईए की जांच में सामने आया कि बोया इस पूरी साजिश में ना सिर्फ शामिल था, बल्कि वारदात को अंजाम देने में भी उसकी सक्रिय भूमिका रही.

राष्ट्रीय जांच एजेंसी फिलहाल इस मामले में ये पता लगान में जुटी है कि इस हत्याकांड के पीछे और कौन-कौन लोग शामिल थे और इस पूरी वारदात की प्लानिंग कहां हुई थी. हालांकि, मामले की जांच अभी जारी है और जल्द ही इस मामले में और भी आरोपियों की गिरफ्तारियां हो सकती है.

यह भी पढ़ेंः रोहिंग्या शरणार्थी हैं या अवैध घुसपैठिए? सुप्रीम कोर्ट करेगा विस्तृत सुनवाई, तय किए कई सवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *