
K Chandrashekar Rao On Congress: तेलंगाना विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) ने मंगलवार (31 अक्टूबर) को कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि उसके पास मुख्यमंत्री के कम से कम एक दर्जन उम्मीदवार हैं. तेलंगाना में 30 नवंबर को विधानसभा के लिए मतदान होगा.
केसीआर ने अपनी रैलियों में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि वे उस पार्टी को वोट दें जो वादे पूरा करती है. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस नेताओं को हमेशा अपनी पोस्ट और कॉन्ट्रैक्ट में रुचि रही और उन्हें इस क्षेत्र की जनता के हितों की कभी चिंता नहीं रही.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, मुख्यमंत्री राव ने तंज कसते हुए कहा, ”सबसे बड़ी समस्या यह है कि तेलंगाना कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद के एक दर्जन उम्मीदवार हैं. जहां देखो वे सीएम पद के उम्मीदवार हैं. अगर कोई सीएम बनना चाहता है तो अन्य लोग उसे नीचे खींच लेते हैं. हर कोई यह दावा करके वोट मांगता है कि अगर वह चुना गया तो सीएम बनेगा.”