अमिताभ बच्चन की ‘सूर्यवंशम’ को मधू ने क्यों ठुकराया? सालों बाद बताई बॉलीवुड से दूर होने की वजह

अमिताभ बच्चन की ‘सूर्यवंशम’ को मधू ने क्यों ठुकराया? सालों बाद बताई बॉलीवुड से दूर होने की वजह


Madhoo On Leaving Bollywood: एक्ट्रेस मधु ने साल 1991 में अजय देवगन की फिल्म फूल और कांटे से बॉलीवुड डेब्यू किया था. लेकिन 20 साल के बॉलीवुड करियर के बाद एक्ट्रेस बॉलीवुड से गायब हो गईं और साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हो गईं. मधु को अमिताभ बच्चन की एक फिल्म का ऑफर भी मिला लेकिन एक्ट्रेस ने रिजेक्ट कर दिया था. अब सालों बाद मधु ने बॉलीवुड से दूरी बनाने और बिग बी की फिल्म ठुकराने की वजह बताई है.

लेहरन रेट्रो को दिए एक इंटरव्यू में मधु ने कहा- ‘1997 तक, मैं असंतुष्ट महसूस करने लगी थी. मैं अब अपने काम को लेकर एक्साइटेड नहीं थी. साउथ में ऑथेंटिक, इमोशनल डायरेक्टर्स के साथ काम करने के बाद, उन प्रोजेक्ट्स में वापस लौटना अजीब लगा, जिनमें ईमानदारी की कमी थी. मैं सेट पर जाने से पहले उदास रहने लगी. जिस चीज की मुझे कभी सबसे ज्यादा चाहत थी, फिल्म सेट पर होना, उससे मुझे चिढ़ होने लगी थी.’

मधु ने क्यों ठुकराई अमिताभ बच्चन की फिल्म?
मधु ने आगे बताया कि उन्हें अमिताभ बच्चन की एक फिल्म का ऑफर मिला था. तब एक्ट्रेस की शादी होने वाली थी और उन्होंने ये ऑफर ठुकरा दिया था. मधु ने बताया- ‘ये मिस्टर बच्चन के साथ एक बड़ी फिल्म थी, जिसे बाद में सौंदर्या ने किया. मेरी शादी की तारीख तय हो गई थी और मैंने अपने सेकरेट्री से कहा कि मैं ये नहीं करना चाहती. उन्होंने मुझे दोबारा सोचने के लिए कहा, लेकिन मैं अड़ गई थी.’

अमिताभ बच्चन की 'सूर्यवंशम' को मधू ने क्यों ठुकराया? सालों बाद बताई बॉलीवुड से दूर होने की वजह

मधु को ऑफर हुई थी ‘सूर्यवंशम’ 
बता दें कि मधु को अमिताभ बच्चन की जिस फिल्म का ऑफर मिला था वो ‘सूर्यवंशम’ थी. 1999 में रिलीज हुई इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और सौंदर्या साथ नजर आए थे. इसी साल मधु ने आनंद शाह से शादी रचाई थी जिससे उनके दो बच्चे कीया शाह और अमेया शाह हुए.

मधु का फिल्मी करियर
मधु के करियर की बात करें को उन्होंने हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा की फिल्मों में भी काम किया था. फूल और कांटे के अलावा वो रोजा, अल्लारी प्रियुडु, योद्धा और जेंटलमैन जैसी फिल्मों में नजर आईं.

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *